Zonal Body

आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body

About Agharia Samaj

 समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj

Central Body

      श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body

State Body

अवतार पटेल  (रायगढ़ नगर )  9926750666 राजेश पटेल    (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735       हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665      …Continue readingState Body

नुआखाई भेंटघाट कोंडपल्ला में सम्पन्न # उड़ीसा

*नुआखाई भेंटघाट कोंडपल्ला में सम्पन्न*उड़ीसा के सीमावर्ती ग्राम भुक्ता कोंडपल्ला क्षेत्र के कोंडपल्ला में अघरिया समाज के सबसे ज्यादा बन्धु निवासरत रहते हैं,यहां के 300 स्वजातीय बन्धुओं ने दूर दराज में नॉकरी एवं व्यवसाय करने बाहर रहते हैं सभी आज दिनांक 10 अक्टूबर गुरुवार को एकजुट होकर अपने घर आये और भेटघाट कार्यक्रम में शामिल हुए ,सर्वप्रथम माँ समलाई की आराधना कर कृषि उपज को भगवान की प्रतिमा में चढ़ाया गया और विधिविधान से पूजन किया गया,इस अवसर मुख्य अतिथि *वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री ओ पी चौधरी जी, सम्माननीय अतिथि भटली विधायक माननीय श्री इराशीष आचार्य जी उपस्थित रहे* कार्यक्रम की अध्यक्षता स्यामलाल नायक ने किया,विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल जी डॉ गेशमोती पटेल जी दीनदयाल पटेल जी माननीया नील कुमारी नायक जी रामकुमार नायक जी धनन्जय पटेल जी डॉ चन्द्रेशखर पटेल जी नीराकार चौधरी जी ताराचंद पटेल जी राजकुमार नायक जी मनीष नायक जी राजकुमार पटेल जी प्रदीप पटेल जी विक्की नायक जी मोहन नायक जी डॉ रामकुमार भोज राम नायक जी रहे, माननीय वित्तमंत्री जी ने सामाजिक बन्धुओं की एकजुटता के लिए सामाजिक बैठकें एवं सम्मेलन को आवश्यक बताया,सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा किये तथा शिक्षा हेतु गम्भीरता से अग्रणी रहने की प्रेरणा दिए,माननीय भटली विधायक जी ने अघरिया समुदाय के लोगों को मेहनती एवं मृदुभाषी कहा उन्होंने कहा कि आपके एकजुटता से ही समुदाय का विकास हो रहा, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल जी ने कहा कि हमारे अघरिया समाज मे वरिष्ठ जनों युवाओं माता बहनों की भागीदारी को संगठन की ताकत बताया इसको अत्यंत प्रंसशनीय बताया। सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासचिव अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारियो ने भी सम्बोधित किये,क्षेत्रीय समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर नुआ खाई जोहर किया गया, कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष श्याम लाल नायक संतोष नायक मनोज पटेल हृदयानंद नायक नानदाऊ नायक अशोक नायक संजीव नायक रोहित नायक चित्रसेन डॉ चिंतामणी पटेल चंडी राम नायक ठण्डाराम नायक मीरा बाई मीनाक्षी नायक ने जी तोड़ मेहनत किये कार्यक्रम की सफल संचालन श्रीमती मीनाक्षी नायक ने किया जिसको सभी ने प्रसंसा किये🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻श्यामलाल नायक अध्यक्ष