Zonal Body

आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body

About Agharia Samaj

 समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj

Central Body

      श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body

State Body

अवतार पटेल  (रायगढ़ नगर )  9926750666 राजेश पटेल    (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735       हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665      …Continue readingState Body

डॉ.अजीत पटेल को केन्द्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

डॉ. अजीत पटेल बने एम सी एच यूरोलॉजी में कॉलेज टॉपर
हमारे समाज के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रूपेंद्र पटेल जी के सुपुत्र डॉ. अजीत पटेल ने एम सी एच यूरोलॉजी की परीक्षा में नेशनल मेडिकल कॉलेज मुंबई की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अपने परिवार और समाज का मान बढ़ाने वाले और अपने पिताजी की तरह ही सरल सहज और बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अजीत पटेल जी  इससे पहले जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से एम बी बी एस में भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। आपने टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज मुंबई से एम एस भी किया है।
डॉ. अजीत पटेल जी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. प्रहलाद पटेल, दादी श्रीमती पद्मावती पटेल, पिताजी डॉ. रूपेंद्र पटेल, माताजी श्रीमती लता पटेल, स्वसुर श्री जवाहर नायक, सास श्रीमती सत्यभामा नायक के आशीर्वाद और पत्नी श्रीमती प्रतीक्षा पटेल पुत्र हितार्थ पटेल के भरपूर स्नेह व सहयोग को दिया है। डॉ. अजीत पटेल जी ने कहा कि मुझे भी अपने पिताजी की तरह समाज के मरीजों की सेवा करनी है। मेरा मानना है कि लोगों की सेवा में ही जिंदगी की सच्ची खुशी निहित होती है।
डॉ. अजीत पटेल की उपलब्धियों और सेवा भावना की सोच के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और हमारी शुभकामनाएं हैं कि वे अपने कर्म क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने पिताजी परिवार और समाज का नाम रोशन करें।।विजय पटेल।।

डॉक्टर अजीत पटेल

2 thoughts on “डॉ.अजीत पटेल को केन्द्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

  1. Many many congratulation to Dr Ajit Patel Sir for their great achievements and being a inspiration for our future generations .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *