समाज तुंहर द्वार
रायगढ़ विधायक आदरणीय प्रकाश नायक जी ने समाज के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित कर राष्ट्रीय कार्यक्रम समाज तुंहर द्वार की बहुत ही सराहना किये,हमारे समाज के सभी ग्राम प्रमुख एवं परिक्षेत्र अध्यक्षों,क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ सभी केंद्रीय पदाधिकारियों के मेहनत एवं अच्छे कार्य की गदगद मन से सराहना किये माननीय विधायक श्री प्रकाश नायक जी ने केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल,महासचिव दीनदयाल पटेल,युवा संयोजक डॉ योगेश पटेल,संगठन सचिव प्रेम शंकर चौधरी,सहसचिव धनन्जय पटेल,पुसौर अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी जी को अपने कार्यालय में आमंत्रित किये एवं सामाजिक गतिविधि में हर सम्भव सहयोग की बात किये,तथा सहरी क्षेत्र में भी प्रत्येक वार्ड में सामाजिक बैठक कर कुरूतियों का अंकुश हेतु प्रयास करने की सलाह दिए,एवं सामाजिक ब्यक्तियों के कोई भी कार्य हो तो तत्काल प्राथमिकता क्रम में सुलझाने की बात की ।