Zonal Body

आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body

About Agharia Samaj

 समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj

Central Body

      श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body

State Body

अवतार पटेल  (रायगढ़ नगर )  9926750666 राजेश पटेल    (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735       हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665      …Continue readingState Body

कलेक्ट्रेट रायगढ़ के सभागृह में अन्य पिछड़ा वर्ग की क्वांटीफायबल डाटा बैठक में समाज के केन्द्रीय सदस्यों की उपस्थिति रही

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हितग्राही वेबसाईट में 12 अक्टूबर तक कर सकते है सर्वे के लिए डाटा अपलोडआयोग के अध्यक्ष श्री पटेल और सचिव श्री साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं प्रतिनिधियों से की चर्चा————————————————————————–रायगढ़, 23 सितम्बर2021/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्र करने के लिए गठित क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष श्री सी.एल पटेल एवं सचिव श्री बी.सी.साहू कल रायगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, रायगढ़ में बैठक लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष श्री सी.एल.पटेल ने कहा कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु अधिसूचना एवं निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को बेस लाईन मानते हुए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का कार्य ऑनलाईन किया जाएगा। जिसके लिए मोबाईल में एप डाउनलोड कर भी यह कार्य सरलता से किया जा सकता है। ओबीसी परिवारों के सर्वे के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र भरकर जानकारी देनी होगी। इसकी जानकारी गूगल प्ले स्टोर से सीजीक्यूडीसी एप डाउनलोड कर जानकारी भर सकते हैं। जिसमें पिछड़ा वर्ग की पूरी 95 जाति खुल जाएगी, जिसमें उस व्यक्ति को एक जाति सलेक्ट करना होगा। तत्पश्चात अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी पात्र हितग्राही आवेदन भरें और अपने परिवार की जानकारी दें।अध्यक्ष श्री सी.एल.पटेल ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा सही गणना की जा सके। डाटा का सत्यापन भी किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का डाटा देना है। गलत विवरण देने पर बाद में जांच की जाएगी। इसलिए सही डाटा अपलोड करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक 12 अक्टूबर तक क्वांटीफायबल डाटा आयोग जानकारी प्रेषित करेंगे।क्वांटीफायबल डाटा आयोग के सचिव श्री बी.सी.साहू ने बताया कि शासन स्तर पर सर्वे के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय, नगरीय निकायवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। सभी नोडल अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 30 अक्टूबर तक पंचायतवार एवं वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने उपस्थित जनों को अपने संबोधन में कहा कि हमें इस कार्य को पूरी गंभीरता से एवं मिलकर करना होगा। गांव में कोटवार एवं मितानिन का भी सहयोग लें। इसके लिए प्रत्येक 100 व्यक्ति को जागरूक करें। सर्वे में अगर जो छूट गये है, उनका फिर से सर्वे करें। इस कार्य के लिए खुद जागरूक हो और लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर उपस्थित समाज के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।बैठक में कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री नगेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा शर्मा, श्री अवध पटेल, श्री रमेश बेहरा, श्री गौरी शंकर बेहरा, श्री ताराचंद पटेल, श्री जागेश्वर बेहरा, श्री चन्द्रशेखर चौधरी ,श्री लाल कुमार पटेल, श्री रामकुमार निषाद, श्री घासीराम निषाद, प्रेमलता साहू, पार्षद श्री संजय देवांगन, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, श्री बी.बी.तिग्गा सहित जिले के सभी विभिन्न समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।