अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हितग्राही वेबसाईट में 12 अक्टूबर तक कर सकते है सर्वे के लिए डाटा अपलोडआयोग के अध्यक्ष श्री पटेल और सचिव श्री साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं प्रतिनिधियों से की चर्चा————————————————————————–रायगढ़, 23 सितम्बर2021/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्र करने के लिए गठित क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष श्री सी.एल पटेल एवं सचिव श्री बी.सी.साहू कल रायगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, रायगढ़ में बैठक लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष श्री सी.एल.पटेल ने कहा कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु अधिसूचना एवं निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को बेस लाईन मानते हुए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का कार्य ऑनलाईन किया जाएगा। जिसके लिए मोबाईल में एप डाउनलोड कर भी यह कार्य सरलता से किया जा सकता है। ओबीसी परिवारों के सर्वे के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र भरकर जानकारी देनी होगी। इसकी जानकारी गूगल प्ले स्टोर से सीजीक्यूडीसी एप डाउनलोड कर जानकारी भर सकते हैं। जिसमें पिछड़ा वर्ग की पूरी 95 जाति खुल जाएगी, जिसमें उस व्यक्ति को एक जाति सलेक्ट करना होगा। तत्पश्चात अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी पात्र हितग्राही आवेदन भरें और अपने परिवार की जानकारी दें।अध्यक्ष श्री सी.एल.पटेल ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा सही गणना की जा सके। डाटा का सत्यापन भी किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का डाटा देना है। गलत विवरण देने पर बाद में जांच की जाएगी। इसलिए सही डाटा अपलोड करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक 12 अक्टूबर तक क्वांटीफायबल डाटा आयोग जानकारी प्रेषित करेंगे।क्वांटीफायबल डाटा आयोग के सचिव श्री बी.सी.साहू ने बताया कि शासन स्तर पर सर्वे के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय, नगरीय निकायवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। सभी नोडल अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 30 अक्टूबर तक पंचायतवार एवं वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने उपस्थित जनों को अपने संबोधन में कहा कि हमें इस कार्य को पूरी गंभीरता से एवं मिलकर करना होगा। गांव में कोटवार एवं मितानिन का भी सहयोग लें। इसके लिए प्रत्येक 100 व्यक्ति को जागरूक करें। सर्वे में अगर जो छूट गये है, उनका फिर से सर्वे करें। इस कार्य के लिए खुद जागरूक हो और लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर उपस्थित समाज के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।बैठक में कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री नगेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा शर्मा, श्री अवध पटेल, श्री रमेश बेहरा, श्री गौरी शंकर बेहरा, श्री ताराचंद पटेल, श्री जागेश्वर बेहरा, श्री चन्द्रशेखर चौधरी ,श्री लाल कुमार पटेल, श्री रामकुमार निषाद, श्री घासीराम निषाद, प्रेमलता साहू, पार्षद श्री संजय देवांगन, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, श्री बी.बी.तिग्गा सहित जिले के सभी विभिन्न समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।