अघरिया समाज सांकरा ने शरद पूर्णिमा मिलन समारोह मनाया
अघरिया ब्यापारिक एवम सामाजिक बंधु सांकरा के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा मिलन समारोह अलेखदास नायक इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में सादगीपूर्ण ढंग मनाया गया जिसमे कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर बिजेलाल रामायण पार्टी द्वारा भजन बहुत सुंदर प्रस्तुत किया गया। भजन के पश्चात भगवान की आरती कर खीर प्रसाद वितरण किया गया ।आयोजको की ओर से माला सजाओ व आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे राजेश पटेल युवा संयोजक, विजय चौधरी मीडिया प्रभारी व मिलन पटेल सांस्कृतिक सचिव की ओर से पुरुस्कार राशि दी गयी। रामायण कार्यक्रम श्री गजेंद्र चौधरी संरक्षक व श्री मोहन लाल नायक संरक्षक की ओर से सहयोग राशि दी गयी व साउंड सिस्टम श्री गिरधर चौधरी अध्यक्ष की ओर से सहयोग दी गयी। कार्यक्रम में श्री अजय नायक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री नोहर सिंह नायक उपाध्यक्ष, श्री पुष्पराज नायक कोषाध्यक्ष, श्री देवनाथ पटेल सलाहकार, श्री नीरज चौधरी,श्री अजय पटेल व अरुण चौधरी युवा संयोजक, श्रीमती सुधा पटेल महिला संयोजिका,श्रीमती भगवती नायक, श्री हेमचरण पटेल व श्री गोवर्धन पटेल संगठन प्रभारी, श्री सुनील पटेल व श्री नरेंद्र पटेल पर्यावरण सचिव सहित भारी संख्या में समस्त सामाजिक बंधु व नारी शक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रघुनन्दन पटेल सचिव ने व आभार प्रदर्शन गजेंद्र चौधरी जी ने किया। विजय चौधरी मीडिया प्रभारी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी।