अघरिया धाम पैता में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण हेतु रायगढ़ नगर इकाई की बैठक
आज 2022 के अंतिम दिवस अघरिया सदन रायगढ़ में रायगढ़ नगर इकाई और रायगढ़ महिला मंच की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से अघरिया धाम पैता में निर्माणाधीन हमारे समाज के ईष्ट देव श्रीकृष्ण भगवान के मंदिर निर्माण हेतु क्षेत्र से सहयोग राशि देने हेतु चर्चा की गई। जिसमें रायगढ़ नगर के दोनों इकाई के पदाधिकारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर सामाजिक जनों को अघरिया धाम में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान करने के लिए जागरूक कर राशि संकलन करने पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर पटेल जी, विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी, अंचल प्रभारी पिथोरा श्री नरेश्वर सैलानी, महिला मंच मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला सह संयोजिका श्रीमती टूकेश्वरी पटेल जी, केंद्रीय महासचिव श्री दीनदयाल पटेल जी, केंद्रीय संग ठन सचिव श्री प्रेम शंकर चौधरी जी, केंद्रीय सचिव श्री धनंजय पटेल जी, श्री भुवन पटेल जी, श्रीमती नमिता चौधरी आंचलिक महिला संयोजिका,अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत पटेल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल जी, कोषाध्यक्ष श्री कुंजराम पटेल जी,केंद्रीय प्रतिनिधि श्री मेघनाथ पटेल जी, संगठन सचिव श्री चतुर्भुज पटेल जी, महासचिव श्री चित्रसेन पटेल जी, तकनीकी सचिव श्री रूपराम पटेल जी, गोपाल नायक जी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल जी, प्रबंधक देवराज नायक,अतिथि मनोज पटेल रेडा, और
श्रीमती सावित्री पटेल महिला मंच अध्यक्ष,मंजू पटेल सचिव,फूलकुमारी पटेल उपाध्यक्ष,सत्या पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि,कमला पटेल कोषाध्यक्ष, सुशीला पटेल प्रवक्ता,अनुपमा पटेल पूर्व अध्यक्ष,सुनीता नायक, डॉ केवरा पटेल,हेमू पटेल के साथ ही साथ सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष उपस्थित रहे।✍️विजय ।।