अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न
पिछले दिनों ग्राम बंधापाली क्षेत्र सारंगढ़ के पी स्कूल प्रांगण में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रखी गई थी।
सर्वप्रथम अघरिया समाज के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण की पूजा केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल और अन्य केंद्रीय पदाधिकारियों के द्वारा विमला पटेल केंद्रीय महिला सह संयोजिका के मंत्रोच्चार के साथ की गई।
पदाधिकारियों के मंचासीन होने के उपरांत केंद्रीय महासचिव श्री दीनदयाल पटेल जी ने आज के बैठक की रूपरेखा बताई। प्रथम ग्राम पैता में आयोजित पिछले बैठक में स्वीकृत कार्यों यथा मंदिर निर्माण हेतु नींव के भुगतान, पहुंच मार्ग का भू अर्जन इत्यादि का अनुमोदन हेतु प्रस्ताव दूसरा अघरिया धाम में किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा, तीसरा क्षेत्रीय समितियों का चुनाव और चौथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा। आपने सभी क्षेत्रीय समितियों के कार्यकाल समाप्ति की तिथियों की जानकारी दी। आपने अघरिया धाम के विकास हेतु किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। आपने उन सभी क्षेत्रीय समितियों से जिनका कार्यकाल जून 2023 तक समाप्त हो रहा है आगामी दस दिवस के भीतर क्षेत्रीय समिति के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी केंद्र को देने को कहा जिससे क्षेत्रीय समिति के चुनाव में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की जा सके।
केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल जी ने पिछले बैठक के बाद के आय व्यय का ब्योरा दिया। जिसमें 2,57,610 रू खर्च, बैंक खाते में 14,35,862 रु जमा और 10,53,362 रु चेक प्राप्त होने की जानकारी दी।
केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकुमार नायक ने कहा कि अघरिया धाम के विकास हेतु जो सफलता हासिल करनी थी वो नहीं कर पाए। हमें अपनी नेगेटिव सोच बदलकर अपने इष्टदेव के प्रति समर्पित होना है। हम जब अपनी पार्टी द्वारा दिए गए कार्य खुशी खुशी कर सकते हैं कर्मचारी लोग अपनी मांगों के लिए लड़ सकते हैं वैसे ही हम अपने समाज, अपने इष्टदेव के लिए क्यों नहीं कर सकते। हमें अपने युवाओं को जोड़ना है तभी हम अपना लक्ष्य हासिल कर पायेंगे।
इसके बाद सारंगढ़ क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री ज्योति पटेल और बरमकेला क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री ताराचंद पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए।
बसना क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल नायक जी ने बताया कि किस तरह उन लोगों ने बसना क्षेत्र के 88 गांवों के हर परिवार से संपर्क कर अघरिया धाम निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित किया। आपने सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से आह्वान किया कि आप अघरिया धाम निर्माण को अपनी प्रतिष्ठा बनाकर काम करेंगे तो निश्चित ही परिणाम सुखद होगा। अघरिया धाम समाज का गौरव है और निश्चित ही यह समय पर पूरा होगा।
तमनार क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्योधन पटेल, खरसिया क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अवधराम पटेल, महासमुंद क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री होरीलाल पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवरी सोनाखान श्री रामकृष्ण पटेल, रायगढ़ शहर अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत पटेल, सरायपाली क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री खेमराज पटेल,बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्रीय सचिव श्री जीवन पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण श्री डमरूधर पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिथोरा श्री मनोहर पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष नरसिंहनाथ श्री गजानंद पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष पिरदा सांकरा श्री हरप्रसाद पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष भुक्ता श्री ठंडाराम नायक, अंचल प्रभारी सरायपाली श्री विश्वनाथ नायक, किंकर चौधरी तमनार, श्री निराकार चौधरी सचिव पुसौर, श्रीमती सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य इत्यादि ने अघरिया धाम में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण कार्य हेतु राशि एकत्रित करने हेतु विभिन्न सुझाव देते हुए शीघ्रातिशीघ्र राशि एकत्रित करने में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा समाज पूर्णतः धार्मिक समाज है इसलिए हमारे समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते रहे हैं। आजकल हमारे पूर्वजों के उत्थान और सदगति प्रदान करने के लिए श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। हमारे समाज में पैसों की कमी नहीं है। रामायण काल में जिस तरह रामसेतु निर्माण हेतु एक गिलहरी द्वारा थोड़ा सा ही सही जो योगदान दिया गया वह अमर हो गया उसी प्रकार समाज का प्रत्येक सदस्य अपना अंश प्रदान कर अघरिया धाम निर्माण में अपना योगदान अमर कर सकता है। लोगों के सोच में परिवर्तन की जरूरत है समाज के अंतिम व्यक्ति तक हमारी सोच पहुंचनी चाहिए।
केंद्रीय महिला सह संयोजिका श्रीमती विमला पटेल जी ने कहा कि इस आधुनिक युग में बच्चों में सही संस्कार नहीं है इसके लिए हमें सांस्कृतिक मूल्यों का सरंक्षण करना होगा इसके लिए धर्म के क्षेत्र में आगे आना होगा जिसके लिए अघरिया धाम निर्माण में अपना योगदान देना होगा।
केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पटेल जी ने कहा कि अघरिया धाम की जो नीव रखी गई है उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। जब तक हम तन मन धन से योगदान न दें यह संभव नहीं होगा। आपने 31 मई 2023 तक प्राप्त सभी राशि और दानदाताओ की सूची प्रकाशित करने का सुझाव दिया।
अघरिया धाम में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण में समाज के प्रत्येक क्षेत्र एवम् किसान व्यवसाय नौकरी इत्यादि पेशे के लोगों के लिए केंद्रीय समिति द्वारा अनुशंसित राशि का पठन केंद्रीय सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल द्वारा किया गया।
हरप्रसाद चौधरी क्षेत्रीय सचिव बसना ने कहा कि जिस कार्य में धन, मन और तन लग जाता है तो वह कार्य निश्चित रूप से सफल होता है। इसके लिए आपने समस्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि पहले स्वयं आगे आएं और घर घर जाकर अघरिया धाम निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित करें।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि अघरिया धाम निर्माण हेतु हमारे सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए हैं जो कि स्वागतेय हैं। आपने सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों को आगामी बीस दिनों के अंदर 10,15,20 लाख की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा जिसमें उक्त में से कोई भी राशि सोचकर उक्त राशि 20 दिनों के अंदर निश्चित ही एकत्रित करनी है।
आपने सबसे आह्वान किया कि आप 24 घंटों में से मात्र 2 घंटे समय निकालकर प्रतिदिन कम से कम 3 परिवार से मिलकर उन्हें अघरिया धाम निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित करें। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अघरिया धाम निर्माण में अपना योगदान दे हमें उस तक पहुंच कर उसके विचारों को क्रियान्वित करना है। आपने इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सबको बधाई दी और उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सारंगढ़ श्री ज्योति पटेल जी ने समस्त लोगों का आभार जताया।
कार्यक्रम में उक्त वक्ताओं के अलावा केंद्रीय सचिव श्री धनंजय पटेल, मीडिया प्रभारी श्री दुलेंद्र पटेल, केंद्रीय प्रवक्ता सेतराम पटेल, मनोहर पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष पदमपुर, लोकनाथ पटेल सचिव पिथोरा, बरमकेला महासचिव श्री प्रदीप पटेल, परमानंद पटेल, हरिशंकर पटेल, तुलसी पटेल, राजकुमार पटेल के अलावा नारी शक्तियों में कमला नायक, पद्मिनी पटेल, सीमा पटेल, टिसी पटेल, रमा पटेल इत्यादि के साथ ही साथ अन्य केंद्रीय पदाधिकारीगण और क्षेत्रीय पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन केंद्रीय संगठन में अंचल प्रभारी पिथोरा श्री नरेश्वर सैलानी ने किया।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति और क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों की बैठक के उत्तम व्यवस्था, सुस्वादु भोजन, अपनत्व भरे आवभगत और सफल आयोजन के लिए पूरे सारंगढ़ क्षेत्र के केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारी बधाई और सराहना के पात्र हैं। इस आयोजन को स्मरणीय बनाने में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री सुन्दरमणि पटेल, अंचल प्रभारी सारंगढ़ श्री हरिशंकर पटेल, सारंगढ़ क्षेत्रीय कार्यकारिणी से अध्यक्ष श्री ज्योति पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्यामकुमार पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि श्री हरिशंकर पटेल, सचिव श्री लखन पटेल और श्री परमानंद पटेल के साथ ही साथ परिसर उपलब्ध कराने के लिए के पी स्कूल से श्री पुरुषोत्तम पटेल और श्री शिव पटेल का अतुलनीय योगदान रहा।।✍️विजय पटेल