अखिल अघरिया समाज पुसौर का वार्षिक सम्मेलन कौआताल में सम्पन्न
Zonal Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
Central Body
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
State Body
अवतार पटेल (रायगढ़ नगर ) 9926750666 राजेश पटेल (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735 हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665 …Continue readingState Body
Agharia samaj
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
अखिल भारतीय अघरिया समाज
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
अखिल अघरिया समाज पुसौर का वार्षिक सम्मेलन कौआताल में सम्पन्न
अभा अघरिया समाज पुसौर का वार्षिक सम्मेलन कौआताल में सम्पन्न 🔹अध्यक्ष निराकार चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मकरध्वज पटेल,कोषाध्यक्ष भोजराम नायक,केंद्रीय प्रतिनिधि अरविंद पटेल निर्विरोध चयनित
रायगढ़ /दुलेंद्र पटेल 4.6.2023 अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पुसौर का वार्षिक सम्मेलन सह निर्वाचन 4 जून 2023 को कुंजराम पटेल सदन कौंआताल में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल मुख्य आतिथ्य,केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल जी के प्रमुख आतिथ्य व क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी जी की अध्यक्षता,केंद्रीय पर्यवेक्षक दीनदयाल पटेल, दिनेश चौधरी,निर्वाचन अधिकारियों व केंद्रीय व क्षेत्रीय समिति पदाधिकारियो, सैकड़ो युवा, महिलाओ एवं सामाजिक बंधुओ के गरिमामयी उपस्थिति में ऐतिहासिक सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम ईष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों का तिलकरोली, पुष्पगुच्छ,पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पटेल ने क्षेत्रीय समिति के 73 गांव,12 परिक्षेत्र व 415 संरक्षक सदस्य,11 हजार सदस्यों की जानकारी व कोषाध्यक्ष अरविंद पटेल ने आय व्यय प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 से केंद्रीय टीम के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय समिति द्वारा सामाजिक संगठन एकता,सुदृढ़ता,रीति नीति नियमावली का परिपालन करते सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक दिनेश चौधरी ने क्षेत्रीय पुनर्गठन व निर्वाचन 4 पदों हेतु अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,केंद्रीय प्रतिनिधि का फार्म वितरण,नाम वापसी निर्वाचन की जानकारी दी गई। सभी निर्वाचन पदों हेतु एक एक नाम अध्यक्ष निराकार चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मकरध्वज पटेल,कोषाध्यक्ष भोजराम नायक,केंद्रीय प्रतिनिधि अरविंद पटेल के नाम आने पर निर्विरोध व सचिव सनत कुमार चौधरी,युवा संयोजक महिला संयोजिका हेतु गिरिजा पटेल अन्य को मनोनीत कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कुंजराम पटेल पूर्व सरपंच कौवाताल ने 6,66,666 (छः लाख छियासठ हजार छः सो सायसठ) रु श्री कृष्ण धाम हेतु दान छः क़िस्त में देने का घोषणा कर 1,11,111रुपये का चेक तत्काल जमा किया,निराकार चौधरी द्वारा बोर उत्खनन व पानी टंकी हेतु 1,2000 एक लाख दो हजार रुपये का संकल्प किया गया। शिला पट्टिका में नाम अंकित कर अपने कुल को गौरवान्वित करने पर श्री फल शॉल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि निराकार पटेल ने कहाकि अघरिया समाज मे जन्म लेना बहुत ही सौभाग्यशाली है। शिक्षा,स्वास्थ्य,राजनीति कला व्यवसाय,शासकीय पद,प्रतियोगी परीक्षाओं में समाज के बेटे बेटियो द्वारा लगातार कीर्तिमान हासिल किया जा रहा है। उन्होंने निर्विरोध चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते सामाज के पिछड़े लोगो की हर सम्भव सहायता करने आव्हान किया। श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता के निर्माण में तन मन धन से दान सहयोग करने आग्रह किया। केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने समाजिक संगठन सुदृढता हेतु पुरुधाओं वरिष्ठजनो का स्मरण करते श्री कृष्ण अघरिया धाम निर्माण परिकल्पना 2 सौ करोड़ की लागत से श्री राधा कृष्ण मंदिर,अस्पताल,अघरिया समाज चिन्हारी,म्यूजियम,कम्युनिटी हॉल अन्य के बारे में जानकारी देते अपने व वंशजो के शिलालेख में नाम हेतु दान कर पुण्य के भागीदार बनने आव्हान किया गया। केंद्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष गेसमोति पटेल व केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,दीनदयाल पटेल ने समाजिक नियमावली, रीति नीति का पालन करते हुए समाज की परंपरा,संस्कृति, गौरव को बनाए रखने एवं श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता बसना में मन्दिर निर्माण हेतु तन मन धन से दान सहयोग करने आग्रह किया। नरेश्वर सैलानी,लक्ष्मीकांत पटेल,अवधराम पटेल,डमरूधर पटेल,विनोद पटेल,खगेश्वर पटेल,चंद्रपाल पटेल,कुंजराम पटेल ने सामाजिक संगठन सुदृढ़ता उत्थान युवा एवं महिलाओ की भूमिका एवं अघरिया धाम निर्माण पर उद्बोधन दिया गया। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल,केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,केंद्रीय प्रवक्ता दिनेश चौधरी,सेतराम पटेल,केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद पटेल,केंद्रीय सचिव धनंजय पटेल,प्रेमशंकर पटेल,अंचल प्रभारी पिथौरा नरेश्वर सैलानी,केंद्रीय मीडिया प्रभारी दुलेद्र पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल,अवधराम पटेल,डमरूधर पटेल,,खगेश्वर पटेल,चंद्रपाल पटेल,कुंजराम पटेल,विजय पटेल,पदुम पटेल केंद्रीय महिला सह संयोजिका ओम कुमारी पटेल,गिरिजा पटेल,याद लाल नायक,धनीराम चौधरी,तेजराम नायक अन्य अतिथियों के साथ क्षेत्रीय समिति के सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति रही।