अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का बैठक बरमकेला मे संपन्न हुआ
Zonal Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
Central Body
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
State Body
अवतार पटेल (रायगढ़ नगर ) 9926750666 राजेश पटेल (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735 हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665 …Continue readingState Body
Agharia samaj
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
अखिल भारतीय अघरिया समाज
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का बैठक बरमकेला मे संपन्न हुआ
*अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का बैठक संपन्न*आज 26/12/23 दोपहर अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय समिति की एक आवश्यक बैठक बरमकेला जिला रायगढ़ में रखी गई थी। बरमकेला जिला रायगढ़ के निर्माणाधीन अघरिया भवन में क्षेत्रीय समिति बरमकेला के साथ ही साथ केंद्रीय समिति की बैठक भी संपन्न हुई।सर्वप्रथम हमारे अघरिया समाज के इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। प्रथम सत्र में क्षेत्रीय समिति बरमकेला की निर्माणाधीन अघरिया भवन हेतु बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत अघरिया भवन बरमकेला के निर्माण हेतु राशि प्रदान करने वाले 2 लाख रुपए से अधिक दान देने वाले दान दाताओं का सम्मान किया गया। जिनमें रामकुमार नायक, राजकुमार नायक, केदारनाथ, मारतंड पटेल,लक्ष्मीधर, रोहित वर्मा, प्रेमसागर नायक, राजू नायक, परमानंद नायक, डॉ. राजेंद्र पटेल, गंगाप्रसाद, ताराचंद पटेल, कैलाश नायक, किशोर पटेल, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रमोद नायक, हेमसागर नायक, बालकृष्ण चौधरी, रमेश पटेल, कमल किशोर नायक, श्यामलाल नायक, विमल नायक, नेहरू पटेल और चंद्रशेखर पटेल जी द्वारा संजय पटेल और गंगाधर पटेल के नाम से 2/2 लाख के साथ ही चेतन पटेल शामिल रहे।पूर्व विधायक और पूर्व अध्यक्ष सरायपाली श्री त्रिलोचन पटेल जी द्वारा बरमकेला के अघरिया समाज के भवन निर्माण हेतु दान देने वालों पर गर्व करते हुए उनकी सराहना की गई। आपने समाज के लोगों संगठित और जागरूक होने पर जोर दिया। आपने सभी परिक्षेत्रों में सामाजिक बैठक आयोजन करने की सलाह दी।अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने बरमकेला निर्माणाधीन अघरिया भवन की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। आपने बरमकेला के सामाजिक बंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सबके सामूहिक प्रयास से ही यह भव्य भवन तैयार होने को है। आपने बरमकेला क्षेत्र को धर्म और संस्कृति का रक्षक बताते हुए आज के केंद्रीय समिति के बैठक के एजेंडा पर प्रकाश डाला। आपने समाज के नवनिर्वाचित आदरणीय विधायक और मंत्री महोदय के भव्य अभिनंदन समारोह, अगामी महिला दिवस के अवसर पर अघरिया महिला सम्मेलन आयोजित करने की बात कही। आपने पैता बसना में श्री राधा कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2 करोड़ की लागत से मंदिर का आधार का कार्य संपन्न हो गया है। आपने बैठक के अन्य विषयों की भी जानकारी दी।बरमकेला क्षेत्रीय समिति द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी को श्रीराम मंदिर का माडल भेंट करने के साथ ही प्रथम सत्र सत्रावसान हुआ।प्रथम सत्र का संचालन बरमकेला क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पटेल जी ने किया। भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम केंद्रीय महासचिव श्री दीनदयाल पटेल जी ने विगत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन करवाते हुए श्रीकृष्ण धाम हेतु सहयोग राशि संकलन पर जोर दिया।केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने अगामी दिनों में आयोजित होने वाले विधायक मंत्री सम्मान समारोह और महिला सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आपने विधायक मंत्री महोदय का सम्मान समारोह रायगढ़ में आयोजित करने की घोषणा करते हुए सत्तीगुडी चौक रेस्ट हाऊस से लेकर अघरिया सदन कोतरा रोड रायगढ़ तक पूरे रास्ते केंद्रीय क्षेत्रीय समिति के समस्त पदाधिकारीयों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति के साथ अघरिया समाज के परंपरागत व्यंजन अईसा और करी लाडू से दोनों को तौलकर सम्मानित किए जाने की बात बताई।केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल जी ने महिला सम्मेलन आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज की आधी आबादी महिला शक्ति को आगे लाने पर जोर दिया।आपने महिला सम्मेलन बसना क्षेत्रीय समिति द्वारा ग्राम पैता में आयोजित करने के केंद्रीय समिति से अनुरोध पर सर्वसम्मति से पैता ग्राम में अगामी महिला सम्मेलन आयोजित करने के निर्णय पर बसना क्षेत्रीय समिति का आभार जताया।बसना क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री संतकुमार पटेल जी ने महिला सम्मेलन आयोजित करने पर होने वाले समस्त खर्च बसना क्षेत्रीय समिति द्वारा वहन करने की बात कही।विगत दिनों नवनिर्वाचित क्षेत्रीय समिति बसना, सरायपाली और देवरी सोनाखान के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया गया।रायगढ़ में सम्मान समारोह और पैता में महिला सम्मेलन के आयोजन के संबंध में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए। जिनमें बरमकेला अध्यक्ष श्री ताराचंद पटेल, सरायपाली अध्यक्ष श्री नेहरू पटेल, देवरी सोनाखान अध्यक्ष श्री देवानंद नायक, सारंगढ़ अध्यक्ष श्री ज्योति पटेल, सक्ती अध्यक्ष श्री रेशम पटेल, पदमपुर अध्यक्ष श्री मनोहर पटेल , गोपाल नायक पूर्व अध्यक्ष बसना, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, अंचल प्रभारी सरायपाली श्री विश्वनाथ नायक, अंचल प्रभारी महासमुंद श्री लोकनाथ पटेल इत्यादि ने अपने विचार रखे।केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पटेल जी ने महिला सम्मेलन में समाज की अग्रणी महिलाओं के साथ ही साथ परिवार को टूटने से बचाने वाली का भी सम्मान करने का सुझाव दिया।केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल ने महिला सम्मेलन में समाज के प्रत्येक परिवार की नारी शक्ति की उपस्थिति पर जोर देते हुए आय व्यय का लेखा जोखा दिया। आपने सोशल मीडिया में समाज के विरुद्ध बात करने वालों को सामाजिक मंचों में आकर पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष आकर अपनी बात रखने के लिए आने को कहा।केंद्रीय महासचिव श्री दीनदयाल पटेल जी ने अघरिया धाम पैता में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाने पर गौरव व्यक्त किया। आपने सुझाव दिया कि अघरिया धाम निर्माण हेतु 51000 रू से अधिक राशि देने वालों को सपत्नीक सम्मानित किया जाना चाहिए।केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने अगामी सम्मान समारोह और महिला सम्मेलन के भव्य आयोजन का संकल्प लिया । आपने महिला सम्मेलन हेतु हरप्रसाद चौधरी को संयोजक नियुक्त किया। आपने कहा कि 10 मार्च 2024 रविवार के दिन ग्राम पैता में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में सभी दानदाताओं का अभिनंदन किया जायेगा साथ ही उपस्थित सभी नारी शक्तियों का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा जिसके प्रायोजक श्री धर्मेंद्र वर्मा संचालक धरम वस्त्रालय और ज्वेलर्स बरमकेला और सरायपाली हैं । साथ ही श्रीराधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु सबसे अधिक दान राशि प्रदान वाले को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।विदित हो कि आज 26/12/23 की स्थिति में सबसे अधिक दान राशि 1111101 रु की राशि प्रदान की गई है। साथ ही देवरी सोनाखान क्षेत्र के ग्राम बानीखार के श्री सालिकराम चौधरी द्वारा यह घोषणा किया गया है कि उनके द्वारा सबसे अधिक धनराशि देने वाले से 51000 रू अधिक की राशि श्री राधाकृष्ण मंदिर निर्माण हेतु दान दी जाएगी अर्थात आज की स्थिति में उनके द्वारा 1162101 रु की राशि दान में दी जाएगी। इस बीच किसी अन्य सामाजिक बंधु द्वारा 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह से अधिक धनराशि अघरिया धाम के लिए दी जाती है आप उससे 51 हजार अधिक राशि देंगे।आज के लिए प्रस्तावित एक अन्य विषय प्री वेडिंग शूट पर रोक लगाने पर अंचल प्रभारी पिथोरा श्री नरेश्वर सैलानी और श्री लक्ष्मीकांत पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष रायगढ़ ने प्री वेडिंग शूट के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए इसे तत्काल रोक लगाने की वकालत की।एक अन्य विषय अंतरजातीय विवाह पर रोक के संबंध में क्षेत्रीय समितियों द्वारा अपने विचार केंद्रीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत ही अगामी बैठक में इस पर चर्चा करने की बात तय हुई।बैठक के अंत में पुनः केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने कहा कि आज सार्थक चर्चा परिचर्चा हुई। समाज के राष्ट्रीय संगठन बनाने हेतु आपने इसके ढांचा की परिकल्पना के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही।केंद्रीय समिति के बैठक का संचालन अंचल प्रभारी पिथोरा श्री नरेश्वर सैलानी जी ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री राजकुमार पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बरमकेला क्षेत्र ने किया।बैठक में उक्त वक्ताओं के अलावा केंद्रीय समिति से उपाध्यक्ष श्री रामकुमार नायक,सचिव श्री धनंजय पटेल,सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल, आई टी सेल श्री देवेन्द्र पटेल,पदुम कुमार पटेल अंचल प्रभारी रायगढ़, पुसौर अध्यक्ष श्री निराकार चौधरी बरमकेला क्षेत्रीय समिति से अध्यक्ष श्री ताराचंद पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि श्री राजकुमार नायक, महासचिव श्री प्रदीप पटेल , पूर्व विधायक सरिया श्री जवाहर नायक, जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक के साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारीगण, संरक्षक सदस्य गण और सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।।✍️ विजय पटेल।।