डभरा क्षेत्रीय समिति की बैठक संपन्न
आज ग्राम केनाभाठा डभरा में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति डभरा के पदाधिकारियों और डभरा परिक्षेत्र के सामाजिक बंधुओं की एक आवश्यक बैठक संध्या 4 बजे आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य डभरा परिक्षेत्रीय समिति का गठन और डभरा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केनाभाठा,भेड़ीकोना,
कुसुमझर,तकरारपुर,डभरा,
नावापारा (ड) और बोहारडीह ग्रामों की ग्राम इकाई का गठन करना था।
बैठक में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति से अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल, सचिव श्री धनंजय पटेल, उपाध्यक्ष श्री विनोद पटेल सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल, संगठन सचिव गण श्री हुकुमनारायण पटेल और प्रेमशंकर चौधरी के साथ ही रायगढ़ नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत पटेल और पुसौर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री निराकार चौधरी भी उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अघरिया समाज के ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ हुआ।
सर्वप्रथम परिक्षेत्रीय समिति डभरा के पदाधिकारियों हेतु नाम आमंत्रित किए गए। सभी पदों हेतु केवल एक एक नाम ही सामने आने पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री जयशंकर पटेल केनाभाठा, उपाध्यक्ष श्री नेतराम पटेल तकरारपुर, कोषाध्यक्ष श्री भुवन पटेल डभरा ,सचिव श्री भोजराम पटेल नावापारा मनोनित किए गए।
इसी प्रकार ग्राम स्तरीय समितियों में ग्राम केनाभाठा से अध्यक्ष श्री कृष्णदयाल पटेल,उपाध्यक्ष श्री रेमचंद पटेल, कोषाध्यक्ष श्री संतराम पटेल, सचिव श्री प्रकाश पटेल, और कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र, चंद्रिका, मनोज, खीरसागर मनोनित किए गए।
ग्राम कुसुमझर से अध्यक्ष श्री अलेख पटेल,उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद पटेल, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल , सचिव श्री लक्ष्मीनारायण पटेल, और कार्यकारिणी सदस्य भीम पटेल, कमल रोशन पटेल, टीकाराम पटेल, विद्याचरण पटेल, श्याममणि पटेल, मनोनित किए गए।
ग्राम तकरारपुर से अध्यक्ष श्री प्रभात पटेल,उपाध्यक्ष श्री विष्णु पटेल, कोषाध्यक्ष श्री मुरलीधर पटेल, सचिव श्री जगदीश पटेल और कार्यकारिणी सदस्य गजानंद, नीलकमल, सूरज, सुमन मनोनित किए गए।
ग्राम नावापारा(ड) से अध्यक्ष श्री हेमशंकर पटेल,उपाध्यक्ष श्री डमरूधर पटेल, कोषाध्यक्ष श्री उमेश पटेल, सचिव श्री राजकुमार पटेल मनोनित किए गए।
बैठक में क्षेत्रीय समिति डभरा से अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटेल बबलू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चतुर्भुज पटेल, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रकुमार पटेल, महासचिव श्री ओमप्रकाश पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र शंकर पटेल उपाध्यक्ष श्री शत्रुघन पटेल,सोशल मीडिया प्रभारी श्री इंद्रकुमार पटेल, सहित अन्य क्षेत्रीय ग्राम स्तरीय पदाधिकारी और क्षेत्र से बहुत से अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।