अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पिथौरा की आवश्यक बैठक दिनांक 15/07/2024 दिन रविवार को ग्राम कौहाकुडा में केंद्रीय संरक्षक आदरणीय श्री प्रेमशंकर पटेल जी के निवास में केन्द्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री भुवनेश्वर पटेल जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री भुवनेश्वर पटेल जी के द्वारा अघरिया धाम पैंता में आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर निर्माण में दान स्वरूप सहयोग राशि प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया, जिसके लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा इस कार्य में तेजी लाने हेतु आश्वासन दिया गया। केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल जी के द्वारा अघरिया धाम पैंता के आय – व्यय की जानकारी दी गई। तथा आदरणीय अध्यक्ष महोदय जी को पी एच डी ( डाक्टरेट) की उपाधि मिलने पर क्षेत्रीय समिति पिथौरा के द्वारा साल , श्रीफल, गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही केन्द्रीय पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री प्रेमशंकर पटेल केन्द्रीय संरक्षक , श्री द्वारिका पटेल केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, श्री धन्नजय पटेल केन्द्रीय सचिव, श्री लक्ष्मीकांत पटेल संरक्षक रायगढ़, श्री नीराकार पटेल अध्यक्ष पुसौर , श्री अशोक चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष पिथौरा , श्री सादराम पटेल संयोजक पिथौरा , श्री मनोहर पटेल संरक्षक पिथौरा , श्री तुलसी पटेल केन्द्रीय युवा सहसंयोजक, श्री ब्रह्मानंद पटेल केन्द्रीय आई टी सेल प्रभारी, श्री लोकनाथ पटेल सचिव पिथौरा , श्री छवी राम पटेल परिक्षेत्र अध्यक्ष कौहाकुडा, श्री कौतुक पटेल पूर्व सचिव पिथौरा उपस्थित रहे ।