अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति की बैठक अंबाभौना में संपन्न
Zonal Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
Central Body
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
State Body
अवतार पटेल (रायगढ़ नगर ) 9926750666 राजेश पटेल (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735 हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665 …Continue readingState Body
Agharia samaj
About Agharia Samaj
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj
अखिल भारतीय अघरिया समाज
समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान
श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body
आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति की बैठक अंबाभौना में संपन्न
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति की बैठक अंबाभौना में संपन्न आज 11/02/24 रविवार को अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय समिति की बैठक ओडिशा के भुक्ता क्षेत्र के अंबाभौना में श्री शिव मंदिर परिसर में हुई। अघरिया समाज के इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण के पूजा अर्चना करने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम क्षेत्रीय समिति भुक्ता के नवनियुक्त पदाधिकारियों का के. उपाध्यक्ष श्री रामकुमार नायक ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल ने शपथ ग्रहण करवाया। भुक्ता क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री श्यामलाल नायक जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा समाज उत्थान में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल जी ने अगामी 10 मार्च को पैता बसना जिला महासमुंद में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि समाज की महिलाओं को आगे लाने उनको सशक्त करने और उनके कला को सम्मानित करते हुए समाज के महिलाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। आपने कहा कि महिला सम्मेलन के बहाने ही सही समाज की हर महिला को भव्य मंदिर परिसर का दर्शन करना है। आपने कहा कि महिला सम्मेलन का आगाज भव्य कलश यात्रा से किया जायेगा जिसमें केवल बसना क्षेत्र से ही 3300 से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया है। के. महिला सह संयोजिका श्रीमती विमला पटेल ने कहा हमारा अघरिया समाज एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज है। समाज के सभी वर्गों के उत्तरोत्तर उन्नति विकास और उत्थान के लिए नियम कायदे कानून बनाए गए हैं और उन नियमों का पालन करना हमारी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है।वर्तमान में हमारा समाज महिलाओं को सशक्त उनके उत्थान और विकास के लिए कृतसंकल्पित है। अखिल भारतीय अघरिया समाज के द्वारा आगामी 10मार्च को अघरिया धाम पैंता में हमारी सामाजिक माताओं-बहनों को संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने, एवं उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारने एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हमारी माता बहनों के सम्मान के लिए एक विराट महिला सम्मेलन हेतु एक मंच दिया जा रहा है। जिसमें भव्य कलशयात्रा, आनंदमेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि आयोजन किए गए हैं। हम-सभी की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है कि सामाजिक संगठन को मजबूत करने एवं अघरिया धाम की परिकल्पना को साकार करने में आप सभी तन-मन-धन से समर्पित होकर सहयोग कीजिए। के. महिला सह संयोजिका और बरगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलकुमारी नायक ने कहा कि आज बहुत वर्षो बाद हमारे क्षेत्र में केंद्रीय समिति का बैठक हो रहा है। हमारे समाज की महिलाएं घर परिवार संभालते हुए भी हर क्षेत्र आगे आ रही है। महिला सशक्तिकरण का इस दौर में यदि हम सब मिलकर योगदान दे तो समाज आगे बढ़ेगा। आपने भुक्ता क्षेत्र की महिलाओं की अनुपस्थिति पर क्षेत्र की महिलाओं को आह्वान किया कि आगे आएं और समाज को आगे बढ़ाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे। उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजेश नायक, पत्थलगांव अध्यक्ष श्री प्रभुशंकर नायक, पुसौर अध्यक्ष श्री निराकार चौधरी, डभरा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटेल, हिमगिर अध्यक्ष श्री रामलाल पटेल, झारबंद अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर नायक, पदमपुर अध्यक्ष श्री मनोहर पटेल, सारंगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्योति पटेल, बरमकेला क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर पटेल ने पैता में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के लिए हर संभव मदद करने और अपने अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। पुसौर क्षेत्र की महिला संयोजिका श्रीमती गिरिजा पटेल ने बैठक में महिलाओं की अत्यल्प उपस्थिति पर चिंता जताई। आपने कहा कि समाज में पुरातन चली आ रही प्रथाएं रीति रिवाज पहनावा इत्यादि जो समाज की संस्कृति के अनुकूल था उनको बदला जा रहा है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है। आपने प्री वेडिंग के दुष्परिणामों के प्रति समाज को चेताया। बसना क्षेत्रीय महिला संयोजिका श्रीमती गंगा पटेल ने महिलाओं को आगे लाने की अपील की। आपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया। आपने कहा कि समाज के लोग अघरिया धाम में निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर के लिए जो सहयोग राशि दे रहे हैं उनके लिए भी यह सुअवसर है कि वे महिला सम्मेलन में भाग लेकर अपनी दी राशि का सदुपयोग हो रहा है कि नहीं यह प्रत्यक्ष देखकर संतुष्टि प्राप्त करें। आपने महिला सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं की उपस्थिति पर जोर दिया। के. महिला सह संयोजिका श्रीमती ओमकुमारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पैता में होने वाले महिला सम्मेलन पर चर्चा ही है। आपने कहा कि हमें स्मरणीय कार्यक्रम बनाना है जिसमें समाज की हर क्षेत्र में आगे महिलाओं को सम्मानित करना है। आपने कलश यात्रा में 30000 महिलाओं की उपस्थिति की आशा जताई। आपने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था कि एक ऐसा जगह हो जहां जाकर मन गदगद हो जाए वह शीघ्र ही साकार होने वाला है। आपने महिला सम्मेलन में दिन भर होने वाले कार्यक्रमों के लिए लोगों से प्रस्ताव भेजने को कहा जिसे विचार विमर्श के उपरांत मूर्त रूप दिया जा सके। तमनार क्षेत्रीय महिला संयोजिका अहिल्या पटेल की ओर से के. मीडिया प्रभारी श्री डूलेंद्र पटेल ने तमनार क्षेत्र से कम से कम 300 महिलाओं को सम्मेलन में ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। बसना क्षेत्र के अध्यक्ष श्री संतकुमार पटेल और उपाध्यक्ष श्री मनोज पटेल ने महिला सम्मेलन का आयोजन बसना क्षेत्र को आयोजित करने को देने के लिए केंद्रीय समिति को धन्यवाद दिया। आप लोगों ने कहा कि अघरिया धाम पांचवां धाम है और हमारे समाज को श्रीकृष्ण का वरदान है कि अघरिया कभी भूखा नहीं मरता। आप लोगों ने महिला सम्मेलन को माता सम्मेलन कहते हुए अधिक से अधिक महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। केंद्रीय महासचिव श्री दीनदयाल पटेल जी ने कहा कि यह बैठक महिला सम्मेलन की रूपरेखा, तैयारी , सम्मेलन की सफलता, अत्यधिक उपस्थिति और सुचारू व्यवस्था पर विचार विमर्श करने हेतु आयोजित किया गया है। आपने कहा है नारी शक्ति के इस दौर में नारी को अबला कहना अप्रासंगिक हो गया है। नारी कल भी भारी थी नारी आज भी भारी है पुरुष कल भी आभारी था पुरुष आज भी आभारी है हम अघरिया धाम निर्माण का काम नारी शक्तियों को सौंप रहे हैं। आपने सम्मेलन को भव्य बनाने पर जोर दिया। आपने कहा कि क्षेत्रीय समितियों का पुनर्गठन हुआ है महिला सम्मेलन के बहाने ही सही सभी लोग अघरिया धाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने भुक्ता क्षेत्र में केंद्रीय कार्यकारिणी के बैठक आयोजित करने के लिए भुक्ता क्षेत्रीय समिति को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने पूरी केंद्रीय समिति को समेटकर यहां ले आए हैं। आपने कहा कि अखिल भारतीय अघरिया समाज के ओडिशा के सभी क्षेत्र के लोग मिल जुलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से ही सबका विकास होगा। आपने एक व्यक्ति एक पद एक कार्यकाल के नियम को उचित ठहराया और कहा कि इससे पदाधिकारी अपने एक ही कार्यकाल में अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करेगा। आपने महिला सम्मेलन के संयोजक हर प्रसाद चौधरी, श्रीमती गेसमोती पटेल, श्रीमती प्रेमशिला नायक, श्रीमती विमला पटेल और श्रीमती ओमकुमारी पटेल को पूरा दायित्व देते हुए एक दिन के रोचक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। आपने कहा कि हम लोगों ने आज ही आदरणीय वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी से मिलकर आदरणीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि बनाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर समय लेने का अनुरोध किया जिस पर वित्त मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है। आपने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। आपने कहा समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सामने लाने की जरूरत है। आपने समाज में हटकर काम करने वाले को सम्मानित करने की बात कही। आपने कहा कि महिला सम्मेलन में कम से कम 30 क्षेत्रों से एक एक प्रतिभा द्वारा लोक नृत्य का प्रर्दशन होना चाहिए। आपने कहा कि महिलाएं कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें मौका दें। अंत में के. अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भुक्ता, सारंगढ़, रायगढ़ ग्रामीण, पुसौर, डभरा, बसना, पत्थलगांव, हिमगिर, झारबन्द और पदमपुर के समस्त पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र ग्रहण किए। बरमकेला क्षेत्र के कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पटेल ने बैठक का सुचारू रूप से संचालन किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की। अंत में उपस्थित समस्त सामाजिक बंधु श्री केदारनाथ मंदिर अंबाभौना के भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री शिव से समाज के लोगों की उन्नति बेहतरी और महिला सम्मेलन की सफलता के लिए प्रार्थना की। उक्त बैठक में उक्त समस्त वक्ताओं के अलावा केंद्रीय समिति से उपाध्यक्षगण श्री रामकुमार नायक, श्री सुंदरमणि पटेल और श्री देवेंद्र विनोद पटेल, सचिव श्री धनंजय पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल, मीडिया प्रभारी श्री डूलेंद्र पटेल, पर्यावरण सचिव श्री कमल पटेल के साथ ही साथ समस्त क्षेत्रों से आए क्षेत्रीय पदाधिकारीगण और पूरे पश्चिम ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आए सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।।✍️ विजय पटेल।।