Zonal Body

आंचलिक लिस्ट अंचल प्रभारी श्री पदुमकुमार पटेल रायगढ़ 9303991334 श्री सुकनाथ पटेल धर्मजयगढ़9009045784 श्री ओमसागर पटेल तमनार8889822225 श्री पिताम्बरसिंह पटेल जांजगीर 9893162400 बिलासपुर श्री तुलसीराम नायक रायपुर9425214258 श्री नरेश्वर सैलानी,…Continue readingZonal Body

About Agharia Samaj

 समाज का संक्षिप्त इतिहास अखिल भारतीय अघरिया समाज का केन्द्रीय समिति का संविधान पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550…Continue readingAbout Agharia Samaj

Central Body

      श्री रामानुज पटेलसंयोजक9425202495 श्री प्रेमशंकर पटेलसंयोजक 9926708880/9617521880 श्री भुवनेश्वर पटेल केन्द्रीय अध्यक्ष 9827911135 /8770409093 श्रीमती गेसमोती पटेल वरिष्ट उपाध्यक्ष7692839892 श्री द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष 9977045499 श्री दीनदयाल पटेल…Continue readingCentral Body

State Body

अवतार पटेल  (रायगढ़ नगर )  9926750666 राजेश पटेल    (रायगढ़ ग्रामीण) 9340007058 नमिता चौधरी (रायगढ़ महिला) 9993535735       हेमंत पटेल खरसिया 7000428429 सुखनाथ पटेल (धरमजयगढ़ )6260773039 प्रभुशंकर नायक (पथलगांव )7000698665      …Continue readingState Body

पिथौरा क्षेत्रीय समिति का निर्वाचन संपन्न

पिथौरा क्षेत्रीय समिति का निर्वाचन संपन्न
अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी 36 क्षेत्रों के पदाधिकारियों का पंचवर्षीय कार्यकाल पूरा होने के बाद धीरे धीरे सभी क्षेत्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस तारदम्य में पिथौरा क्षेत्रीय समिति जिला महासमुन्द क्षेत्रीय कार्यकारिणी का आज निर्वाचन पुनर्गठन पिथौरा जिला महासमुंद में संपन्न हुआ।
आज पिथौरा में पिथौरा क्षेत्रीय समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल,के . कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल और के.संयोजक श्री प्रेमशंकर पटेल जी की उपस्थिति और केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री दीनदयाल पटेल के . महासचिव और श्री विश्वनाथ नायक अंचल प्रभारी सरायपाली के निर्देशन में प्रारंभ हुई।
चूंकि क्षेत्रीय समितियों में केवल चार पदों के लिए ही प्रत्यक्ष चुनाव किया जाता है इसलिए चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई।
अध्यक्ष पद के लिए अशोक चौधरी ,बृजलाल पटेल, कौतुक पटेल और मनोज पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गंगाधर पटेल, रेवाराम पटेल और विजय नर्मदा, कोषाध्यक्ष पद के लिए ईश्वर पटेल और महेंद्र पटेल और केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए अमृतलाल नायक और सीताराम चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चूंकि हर पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया इसलिए नामांकन दाखिल करने के बाद सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई। कुल 3 बूथ बनाए गए थे। बूथ क्रमांक 1 में ग्राम कौहाकूड़ा, ठाकुर दिया कला, धनोरा, बरतूंगा, बेलर, हरदी, पंडरीखार, सराईपाली, अरंड,खुंटेरी, मोहंदा, छिंदोली, चुर्रुपाली, नयापारा कला, कुम्हारीमुडा, खैरखूंटा, मेमरा, लोहराकोट, गबौद और बिंधलखोल गांव के संरक्षक सदस्य मतदाता थे। बूथ क्रमांक 2 में छिबर्रा,कोचर्रा, जम्हर, खुसरूपाली, राजासेवैया खुर्द, सेवैया कला, टप्पा सेवैया, टेका, डोंगरीपाली, कैलाशपुर, सुखीपाली, गिरना, पिलवापाली, टोंगोपथरा, झुनगाबारी, अमोदीडीह, डोंगाघाट, डुमरपाली, चिखली और बरडीपा के संरक्षक सदस्य मतदाता थे। बूथ क्रमांक 3 में भिथीडीह, पटपरपाली, अमलीडीह, नयापारा खुर्द,अम्लीडीह, मुढ़ीपार, अर्जुनी, कोकोभाठा, गोड़बहाल, राजाडेरा और पिथौरा के संरक्षक सदस्य मतदाता थे। बूथ क्रमांक 4 में ग्राम जंघोरा, ठाकुरदिया खुर्द, बरेकेल खुर्द, खपराखोल, डिघेपुर, टांडापारा , कसहीबहरा, गड़बेड़ा, चांदापारा, पोटापारा, सोनासिल्ली, सरगतोरा, फुटगुना, दुरुगपाली और लामीडीह के संरक्षक सदस्य मतदाता थे।
कुल 670 मतदाताओं में से 595 संरक्षक सदस्यों ने मतदान किया।
मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए गए। जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक चौधरी 290, बृजलाल पटेल 72, कौतुक पटेल 191और मनोज पटेल को 41 प्राप्त हुए और एक वोट निरस्त।
इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के मतदान में गंगाधर पटेल 238, रेवाराम पटेल 326, विजय नर्मदा 29 मत और 2 मत निरस्त।
कोषाध्यक्ष पद पर हुए मतदान में ईश्वर पटेल को 333 और महेंद्र पटेल को 258 मत प्राप्त हुए और 4 मत निरस्त।
केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए हुए मतदान में अमृतलाल नायक को 157 और सीताराम चौधरी को 438 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति पिथौरा में अध्यक्ष पद पर श्री अशोक चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री रेवाराम पटेल, कोषाध्यक्ष पद पर श्री ईश्वर पटेल और केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए श्री सीताराम चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में सर्वश्री धनंजय पटेल के. सचिव, लक्ष्मीकांत पटेल मुख्य संरक्षक रायगढ़ नगर, निराकार चौधरी अध्यक्ष पुसौर, संतकुमार पटेल अध्यक्ष बसना, गोपाल नायक मुख्य संरक्षक बसना, हरप्रसाद पटेल संयोजक पिरदा सांकरा, हरप्रसाद चौधरी कोषाध्यक्ष क्रय समिति अघरिया धाम और भेष कुमार पटेल कोषाध्यक्ष बसना उपस्थित रहे जिन्होंने चुनाव कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई। इस निर्वाचन में पूरे पिथोरा क्षेत्र से समस्त संरक्षक सदस्यों के साथ ही साथ क्षेत्र के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।।विजय पटेल।।