*भूमि पूजन समारोह*माननीय वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीया सांसद आदरणीय रूपकुमारी चौधरी दीदी के विशिष्ठ आतिथ्य, तथा आदरणीय अतिथि सभी स्वजातीय विधायक महोदयों के शुभ कदम से सारंगढ़ क्षेत्र के खैरझिठी भूमि पूजन समारोह की तैयारियों का केंद्रीय अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल,महासचिव डी डी पटेल भैया जी, केंद्रीय सचिव धनन्जय पटेल भैया जी संयोजक लक्ष्मीकांत पटेल जी,चन्द्रशेखर चौधरी जी ने सारंगढ़ क्षेत्र के खैरझिठी पहुंच कर जायजा लिया,सभा स्थल में वाटरप्रूफ डोम निर्माण,पूजन स्थल को भी आवश्यक साफ सफाई वॉरप्रूफिंग करने की सलाह दिए, बैठक व्यवस्था साउंड सिस्टम भोजन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया,स्वागत हेतु बाइक रैली में झंडे का कलर डिस्टेंस,डिसिप्लीन के बारे में बताया,आयोजन समिति के पमुख सेवादारों के मेहनत को देखकर खुले मन से प्रसंसा किये, नवयुवक सरपंचों सचिवों के मेहनत और लगन से नेशनल हाइवे के ऊपर सालर ग्राम के समीप आदरणीय हरिराम पटेल जी पटेल ट्यूटोरियल बिलासपुर द्वारा भूमि दान दिया गया है इसी भूमि में अघरिया समाज का भव्य भवन बनना हम सबके लिए गौरव की बात है,इस अवसर पर सयोंजक ज्योति पटेल अध्यक्ष श्यामकुमार पटेल अंचल प्रभारी हरिशंकर पटेल,संरक्षक परमानन्द पटेल,महासचिव लखन पटेल,कोषध्यक्ष श्याम पटेल, डीडीसी चिंता पटेल,सरपंच मोती पटेल, विजय विक्की पटेल श्याम पटेल, बीडीसी कृष्ण कन्हैया पटेल सहित श्री दीनानाथ पटेल बलभद्र पटेल, ब्रभूषण पटेल, नीलाबर पटेल, सभी सचिव संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे✒️दीनानाथ पटेल सारंगढ़