*अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र-घरघोड़ा* में दिनांक 22/09/2024 दिन रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. भुनेश्वर पटेल जी, केंद्रीय महासचिव श्री दिनदयाल पटेल जी, केंद्रीय सचिव श्री धनंजय पटेल जी, पुसौर-क्षेत्र पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चौधरी जी, केंद्रीय संगठन सचिव श्री प्रेमशंकर चौधरी जी, घरघोड़ा-क्षेत्र अध्यक्ष श्री नरेश कुमार पटेल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी पटेल जी, कोषाध्यक्ष श्री महेश राम पटेल जी, सचिव श्री कुंज बिहारी चौधरी जी और समस्त पूर्व सामाजिक पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में नव निर्मित अघरिया भवन के लोकार्पण, अतिरिक्त भवन निर्माण एवं भवन के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण के संबंध में चर्चा हुआ2020 से 2024 तक का आय व्यय को प्रस्तुत किया गयामतदाता सूची का निरीक्षण कर संसोधन किया गयाबैठक में अंतर्जातीय विवाह, शादियों एवं छठी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में मांसाहार को पूर्ण रूप से वर्जित करने पर एवं दशकर्म में नारियल की जगह में ₹20/- देने, सादा भोजन बनाने पर जोर दिया और सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदी लगाने के लिए बताया गयाअघरिया धाम पैता के निर्माण कार्यों कि जानकारियां भी बताई गई एवं पैता धाम में अधिक से अधिक सहयोग राशि दान करने के लिए आह्वान किया गया*श्रीमान दामोदर चौधरी जी कोटरीमाल द्वारा 51000/- रूपए पैता धाम को देने के लिए घोषणा किया गया*